inh24छत्तीसगढ़

घोर लापरवाही – गणेश प्रतिमाओं को बेचने बनाया गया था पंडाल, वहां लगे पाइप से मोटरसाइकिल सवार हुवे घायल

राजनांदगांव शहर के बीच फ्लाईओवर के नीचे गणेश प्रतिमाएं विक्रय हेतु बनाए गए पंडाल की पाइप से गिरकर मंगलवार की रात मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। राजनांदगांव शहर के बीच फ्लाईओवर के नीचे मूर्तिकारों के लिए गणेश प्रतिमाएं विक्रय हेतु पंडाल बनाया गया था, जो गणेश चतुर्थी के बाद अब खाली हो गया लेकिन किराया मंडार संचालक के द्वारा इसे निकालने में देरी करने के चलते व फ्लाईओवर के नीचे अंधेरा पसरा होने की वजह से पंडाल के पाइप से टकराकर बाईक सवार लोग घायल हो गए।

फ्लाई ओवर के बीच गणेश प्रतिमा विक्रय हेतु पंडाल लगाया गया था और इसकी पाइप के नीचे बने रेलिंग में बांधी गई थी, इसी रेलिंग वाले हिस्से से दो पहिया वाहन चालक अक्सर अपना वाहन चलाते हैं, मंगलवार की रात भी बाईक सवार इसी रास्ते से गुजरे और फ्लाईओवर के नीचे अंधेरा होने की वजह से दूर से पाइप नजर नहीं आया और इससे टकराकर बाईक सवार घायल हो गए। इस घटना में बाईक सवार को चोटे आई है।

Related Articles

Back to top button