भारती एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है. Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए गजब का प्लान लांचा कर दिया है. ये प्लान अब देशभर में लांच हो गया है. आपको बता दे की 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को देशभर में एक्सपेंड कर दिया है। दोनों प्लान्स को मई में चुनिंदा सर्किल्स में लॉन्च किया गया था लेकिन अब एयरटेल ने इसे पूरे देश में लांच कर दिया है।
read also..IPL 2020 – जिओ यूजर्स के लिए इन 2 रिचार्ज पर खास ऑफर, मुफ्त में देख पाएंगे IPL 2020 लाइव स्ट्रीम
इस वजह से पॉपुलर है 129 रुपये का प्लान
एयरटेल का 129 रुपये वाला प्लान अब तक कंपनी के सबसे पॉपुलर रिचार्ज पैक में से एक है. 129 रुपये वाले में 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा भी कंपनी देती है। इस प्लान में 300 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 24 दिन है। एयरटेल इस प्लान के साथ ग्राहकों को मुफ्त हेलोट्यून और विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी देती है. साथ ही एयरटेल अपने एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस भी दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है।
199 रुपये का प्लान भी अब पूरे देश में लागू
बता दे की 199 रुपये का प्लान भी पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 1 जीबी डेटा और 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि एयरटेल का 199 रुपये का पैक भी सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लान में से एक है. बताया जा रहा है कि एयरटेल का 199 रुपये का पैक भी सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लान में से एक है।