छत्तीसगढ़

IPS अभिषेक मीणा समेत छत्तीसगढ़ के तीन पुलिस अफसरों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित करेगा गृह मंत्रालय

छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी अभिषेक मीणा समेत पुलिस के 3 अफसर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किए जाएंगे। इन अधिकारियों को पुलिस सेवा में अपने उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान इन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से प्रदान किया जाएगा। इसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय से की गई है।

गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर मेडल पाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी की है। कुल 215 को गैलेंट्री के लिए पुलिस मेडल, 80 लोगों को विशिष्ट सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और 631 लोगों को सराहनीय सेवा के लिए मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के एसपी अभिषेक मीणा, इंस्पेक्टर मालिक राम और एसआई महेंद्र सिंह ध्रुव का चयन हुआ है। छत्तीसगढ़ पुलिस के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अभिषेक सिंह मीणा वर्तमान में कोरबा के पुलिस अधीक्षक है। मीणा 2010 बैच के आईपीएस अफसर है। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले मीणा अपनी स्कूली शिक्षा ग्रामीण इलाकों में रहकर पूरी की और अपनी योग्यता के बल पर आईआईटी मुंबई तक का सफर तय किया। अभिषेक मीणा का मानना है कि कोशिश के बाद मिली हर असफलता भी एक तरह की सफलता ही होती है क्योंकि यह असफलता भी जीवन के अनेक अनुभव सिखा जाती है।

Related Articles

Back to top button