inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – डॉक्टर ने डेढ़ महीने के बीमार बच्चे का इलाज करने से किया इंकार.. मौत..पढ़े पूरा मामला

जशपुर जिले के काँसाबेल से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है की डॉक्टर के इलाज करने से इंकार करने पर डेढ़ महीने के बीमार बच्चे की मौत का है. गुस्साए परिजन डॉक्टर पर कार्रवाई के बाद ही अंतिम संस्कार करने पर अड़े गए. पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा बच्ची के पालकों के साथ ग्रामीणों को दिलाया है.

घटना पुलिस चौकी दोकड़ा की है, जहां पोखराटोली निवासी 34 वर्षीय नयनसुख राम अपनी पत्नी के साथ डेढ़ माह के बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा पहुंचा था. अस्पताल का मुख्य गेट बंद था, कुछ देर बाद डॉ जेआर उरांव पहुंचे और गेट के बाहर ही अपनी मोटर साइकिल की लाइट से ही बच्चे को देखकर अभी चेक़ नही कर पाउंगा कहकर निकल गए.

डॉक्टर की लापरवाही को लेकर अस्पताल के बाहर ग्रामीणों के जमकर बबाल मचने के बाद दोकड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामला को किसी तरह शांत किया गया. मृतक के परिजनों ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी को आवेदन दिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है.

READ ALSO,,छत्तीसगढ़ – डॉक्टर ने डेढ़ महीने के बीमार बच्चे का इलाज करने से किया इंकार.. मौत..पढ़े पूरा मामला

Related Articles

Back to top button