inh24मनोरंजन

brother of india – सोनू सूद आज आएंगे द कपिल शर्मा शो में, जाने क्यों हुए इमोसनल

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में कई लोगों के मसीहा बने। इस दौरान उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया, कहीं खाना पहुंचाया है | उन्होंने तीन लाख प्रवासियों को नौकरी दिलवाने का ऐलान किया है। करीब 4 महीने बाद कपिल शर्मा शो की शूटिंग दोबारा शुरू हुई है और शो में पहले गेस्ट के तौर पर सोनू को बुलाया गया। शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें दिखाया गया कि शो में कपिल की टीम उन लोगों के रिएक्शन दिखाते हैं जिनकी सोनू सूद ने मदद की। सभी के रिएक्शन और प्यारे मैसेज सुनकर सोनू इमोशनल हो जाते हैं।

वहीं बाकी सभी सोनू के लिए ताली बजाते हैं। कपिल इस दौरान सोनू के साथ मस्ती भी करते हैं और कहते हैं कि एक अफवाह ऐसी है कि 2 आदमी ऐसी दही लेने जा रहे थे और आप उन्हें पकड़कर आजमगढ़ छोड़ आए। कपिल की इस बात को सुनकर सोनू और अर्चना खूब हंसते हैं। कपिल की इस बात को सुनकर सोनू और अर्चना खूब हंसते हैं।

https://www.instagram.com/p/CDUHmrmgXCM/?igshid=12d4y0zccoxf8

कुछ दिन ही पहले सोनू सूद 30 जुलाई को अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद कर कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैं पहली बार मुंबई पहुंचा था। शायद 25 या फिर 26 जुलाई की बात होगी। मैं शहर में किसी को नहीं जानता था और न मुझे कोई बर्थडे विश करने वाला था। मैं अपने बर्थडे पर लोखंडवाला में एक पुल पर आधी रात को अकेला बैठा था और मेरी आंखों में आंसू थे। 12 बजे मेरी मां, पापा और बहन ने मुझे फोन कर विश किया। उन्होंने पूछा कि क्या वहां तुम्हारे दोस्त हैं? मैंने कहा कि यहां मेरा कोई दोस्त नहीं है

Related Articles

Back to top button