कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा का चार दिवसीय सत्र आने वाले महीने के 25 अगस्त से शुरु होने जा रहा है। इस सत्र में महत्वपूर्ण वित्तीय कार्य के साथ अन्य कार्य संपादित किए जाएँगे।
25 अगस्त को मरवाही से विधायक रहे और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को श्रद्धांजलि के बाद सदन स्थगित हो जाएगा। दूसरे दिन अनूपूरक बजट प्रस्तुत होगा। कहा जा रहा है कि अनूपूरक बजट को उसी दिन स्वीकृति मिल सकती है। यदि कुछ महत्वपूर्ण विधेयक रहे तो उसे भी सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।



