रायपुर – लाख कोशिशों के बावजूद भी देश में कोरोना वायरस का संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है।
वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, आईबी के ज्वाइंट डायरेक्टर सहित 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी है की ज्वाइंट डायरेक्टर कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटे हैं।