आज छत्तीसगढ़ में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 112 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। आज पाए गए मरीजों में रायपुर से 27,बेमेतरा से 9,नारायणपुर से 8,जांजगीर चाम्पा से 7,बिलासपुर से 5, रायगढ़ 3,दंतेवाड़ा 3,कोरिया से 2,जगदलपुर से 2 मरीज पाए गए हैं। राज्य में अब कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3133 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 593 है।
Related Articles
CGNews- समय पर नही मिला 108 वाहन, मरीज के परिजन और नगरवासियों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा
September 13, 2024
CGNews- जल-जीवन मिशन से हर घर को मिल रहा शुद्ध पेयजल, ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन का जताया आभार
September 13, 2024


