हर महीने मिल रहें हैं 500 रुपये, क्या आपके पास जन धन खाता है, जानिए कैसे खुलवायें
जन धन खाताधारकों को सरकार की ओर से 500 रुपए हर महीने मलते हैं। आज भी कई लोगों को जन धन खातों एवं इससे मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में सही जानकारी नहीं होती है। लोग इसे अन्य बैंकों की तरह सामान्य बचत खाता मान लेते हैं।
आज आपको जन धन खाते अन्य बैंक खातों से किस तरह अलग हैं और इनसे क्या फायदे होते हैं। इनके खाते कैसे खोले जाएं, क्या दस्तावेज जरूरी होते हैं। क्या पात्रता है और किन नियम व शर्तों का पालन करना होगा यह सब यहां बता रहें हैं।
जन धन योजना
साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) एक राष्ट्रीय वित्तीय मिशन है। यह मुख्य तौर पर वित्तीय सेवाओं जैसे बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, लोन, बीमा, पेंशन आदि के भुगतान सुनिश्चित करता है। इस योजना के तहत खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। PMJDY पीएमजेडीवाई के बैंक खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है। हालांकि खाताधारक अगर पासबुक की जांच करना चाहता है तो ऐसे में उसे मिनिमम बैलेंस का नियम पूरा करना होगा।
जन धन योजना में बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह के एक्स्ट्रा दस्तावेजों की जरूरत नहीं है। जिन दस्तावेजों से अन्य बैंकों के खाते खुलते हैं, जन धन के खाते भी उनसे ही खुल जाएंगे। कोरोना संकट में सरकारी योजनाओं का पैसा खातों में आता है इसलिए ये खाते बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। Jan Dhan Bank Accout जनधन योजना के बैंक खाते SBI, ICICI, PNB, HDFC, Axis, Bank of India, Central Bank Of India, Bank of baroda, ICICI Bank, IDBI Bank, HDFC Bank, Yes Bank जैसी मुख्य बैकों सहित अन्य बैंकों में भी खुलवाए जा सकते हैं।