inh24छत्तीसगढ़

बड़ी खबर- छग से गए 5 मजदूर झारखंड में पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कितनों के संपर्क में थे कहना मुश्किल

इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से है, जहां कोरोना वायरस के पांच पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं बताया जा रहा है कि यह सभी पलामू जिले के निवासी हैं और छत्तीसगढ़ से लौटकर झारखंड पहुंचे हैं। बता दें कि इसके साथ ही झारखंड में कोविड-19 के 132 पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि छत्तीसगढ़ में जहां से यह मजदूर झारखंड आए हैं वहां यह मजदूर किन लोगों के संपर्क में थे और कहां-कहां इन लोगों ने बीते दिनों में रहवास की है। उन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण की अति संभावना जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में काम के तलाश में आए थे और यहीं से वापस झारखंड लौटे हैं।

आपको बता दें की लॉक डाउन 3 के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक तरफ जहां सरकार मजदूरों को वापस लाने की कवायद में जुटी है तो वहीं इन्हीं मजदूरों से छत्तीसगढ़ में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि एम्स दिल्ली के डायरेक्टर ने यह कहा है कि बीते दिनों से ज्यादा आने वाले जून में कोरोना वायरस अपने चरम पर होगा ऐसे में प्रवासी मजदूरों में संक्रमण एवं उनके इलाज से संबंधित ठोस नीति सरकार को बनानी होगी।

Related Articles

Back to top button