छत्तीसगढ़ के तखतपुर ब्लॉक में एक दामाद ने आज चाकू से हमला कर अपने ससुर की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार हमले में उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया है। हत्या की वजह घरेलू झगड़ा बताया जा रहा है।
पूरी घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं में हुई है, हत्या के वारदात को अंजाम देकर आरोपी दामाद फरार हो गया है. वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश कर्ष पिता जीवराखन (30 वर्ष) की शादी तख़तपुर के ग्राम कुआं के शिवराम रजक की बेटी सुजाता से 15 साल पहले हुआ था. आरोपी सुरेश और सुजाता का आए दिन विवाद होता था. आरोपी उसके साथ मारपीट करता था. इस कारण सुजाता सप्ताह भर पहले मायके आ गई।
जब पति लेने के लिए घर आया तब उसके ससुर ने बड़े बुजुर्गों को लेकर आने की बातें दोहराई तो सुरेश ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही शिवराम की मौत हो गई. उसके साला गंभीर चोट आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।