छत्तीसगढ़

आर्थिक संकट से जूझ रहे सेलून व्यवसायियों नें की सरकार से विशेष भत्ता की मांग

जिला पंचायत उपाध्यक्ष सजंय नेताम एवं एस.डी.एम को सौंपा शासन के नाम ज्ञापन

प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन से सर्व सेन(नाई)समाज के सेलून व्यवसायियों का धंधा पूरी तरह से चौपट हो जाने से सर्वसेन नाई समाजवर्ग के लोगों को अपनें परिवार के भरण-पोषण करनें में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

समस्या के निराकरण एवं आर्थिक सहायता हेतु मैनपुर विकासखण्ड के सर्व सेन(नाई)समाज एवं सेलून एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल नें शासन-प्रशासन के नाम एक ज्ञापन पत्र सौपा है।ज्ञापन पत्र में बताया गया है कि नाई समाज के लोग चाहे वह सेलून कार्य करनें वाले हों या गाँव-गंवई में काम करनें वाले हों सभी की स्थिति इस आपातकाल में दयनीय हो गई है। जो कि ज्यादातर अपनें पुस्तैनी कर्म पर ही निर्भर रहते हैं।

कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में सारे कार्य बन्द पड़े हैं।इतना ही नही समाज के लोग कस्टमर से सीधे सम्पर्क में रहने के कारण जीवन खतरे में रहता है।इसके लिए बीमा करवाने की मांग के साथ-साथ मासिक भत्ता दस हजार रूपये की मांग प्रमुखरूप से की गई है।शासन के नाम यह मांग पत्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष सजंय नेताम व अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर को सौंपा गया है।

मांग करनें वालों में सर्वसेन (नाई)समाज के अध्यक्ष् गौतम सेन,सेलून एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष् लोकेश श्रीवास,सोतन सेन,अशोक सेन श्यामलाल सेन प्रेमलाल सेन तेजकुमार सेन गेंदलाल सेन,मदन सेन,लालेश्वर सेन,दौलत सेन तोषण सेन,शुभम सेन लोकेश्वर सेन,सन्तोष सेन नीरज सेन,अरुण सेन,प्रदीप सेन हरिराम सेन जगदीश सेन दिनेश सेन,महेंद्र सेन ओमप्रकाश सेन ललित सेन, भानुप्रकाश,उत्तम श्रीवास,तरुण श्रीवास,गुंधर सेन रेवाराम सेन श्रवण श्रीवास गोविंदा श्रीवास,उदय श्रीवास बाबूलाल श्रीवास निरंजन श्रीवास राधेश्याम सेन महावीर सेन,आदि प्रमुखरूप से शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button