8 नए कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने जरूरी सेवाओं की दुकानों की समय सारणी में बदलाव करने का फैसला लिया है। इसी के मद्देनजर कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में जरूरी सेवाओं की दुकानों के खुलने और बंद करने के समय में बदलाव किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ में फल और सब्जी की दुकानें 11 अप्रैल से 10 से 2 बजे तक ही खुली रहेंगी तो वहीं दूध डेयरी की दुकान सुबह 10 बजे तक ही खुली रहेंगी।
इसके साथ ही किराना की दुकाने सुबह 10 बजे से 5 बजे तक ही खुली रहेंगी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने रविवार के लिए किराना, फल और सब्जियों की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले पर चेम्बर आफ कामर्स ने भी सहमति जताई है।