प्रदेश के देशी विदेशी शराब दुकानें 7 अप्रैल तक बंद। राज्य सरकार ने जारी किया आदेश।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये फैसला लिया गया।

वहीं राज्य के पंजीयन कार्यालय भी 7 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके पहले पंजीयन कार्यालय को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश वाणिज्यिकर (पंजीयन कार्यालय) द्वारा जारी किए गए थे। वायरस की फैलने की आंशाका को घ्यान में रखते हुए अब आगागी 7 अप्रैल तक राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय को बंद रहेंगे।
 
				
 
						



