छत्तीसगढ़देश विदेश

लॉक डाउन के बीच कोरोना से लड़ने इस गांव ने निकाली गजब की तरकीब, सबको करना चाहिए ऐसा

कोराना से लड़ने के लिए गांव के लोगों ने निकाला तरकीब गांव में किसी के आने पर पाबंदी , गांव की पहुंच रास्ते को ग्रामीणों ने कर दिया सील , पहरेदारी में बारी-बारी से लाते हैं लोग ।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में लोक डाउन किया है ,जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके । देश में लाक डाउन को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं ।

वहीं प्रधानमंत्री के लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए गांव के लोग भी सामने आ रहे है । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के एक छोटे से ग्राम झालम जो पूर्णता आदिवासी गांव है । इसके बावजूद  वहां के लोग लॉक डाउन को लेकर बहुत ही सजग है और इस खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के लॉक डाउन को पूरी तरह से सफल कर रखा है।

दरअसल ग्राम पंचायत जालौन के लोगों ने इस मां भारी को रोकने और लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए एक अनोखी तरकीब निकाली है। जिसके तहत गांव और मुख्य सड़क को जोड़ने वाले सड़क को ग्रामीणों ने सील कर दिया है , और बकायदा उनकी निगरानी के लिए लोग बारी-बारी से 24 घंटे पहरेदारी भी कर रहे हैं जिससे कोई भी बाहर का व्यक्ति गांव की सीमा में प्रवेश न कर सके और ना ही गांव का कोई व्यक्ति गांव से बाहर जा सके ।

वही गांव के सीमा को सील करते हुए वहां सूचना भी लगाया गया है जिसमें  लिखा गया है कि इस  गांव में  बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है  ।ग्राम पंचायत झालम के सरपंच का मोबाईल नंबर भी लिखा गया ,जिससे कोई इमरजेंसी होने पर गांव की मुखिया से संपर्क किया जा सके ।

Related Articles

Back to top button