तीसरी बार भी कनिका कपूर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कनिका कपूर का तीसरी बार कोरोना वायरस टेस्ट हुआ और तीसरी बार भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि मंगलवार को हुए टेस्ट में भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी।
बता दें कि लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में कनिका का ट्रीटमेंट चल रहा है। एसजीपीजीआईएमएस के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धिमन का कहना है कि जब तक कनिका की 2 रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आतीं तब तक उनका ट्रीटमेंट चलता रहेगा।
बता दें कि जिस पार्टी में कनिका गई थीं वहां पर कुछ नेता, बिजनेसमैन भी आए थे। हालांकि जिनसे भी कनिका का इंट्रैक्शन हुआ है उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कनिका कपूर को लेकर बप्पी लहरी ने किया है ये खुलासा…
बप्पी ने बताया कि कनिका ने लंदन से उड़ान भरने से पहले कनिका के उनके लिए एक गाना रिकॉर्ड किया था। ये गाना कनिका ने मेरे लिए प्यार में थोड़ा ट्विस्ट फिल्म में गाना गाया था।
इससे पहले कहा था, भारत ही नहीं आना था
बप्पी लहरी ने कहा , कनिका लंदन में थीं तो उन्हें भारत वापस आना ही नहीं चाहिए था। उन्होंने ये सबसे बड़ी गलती की जिसके लिए वह जिम्मेदार हैं। मैं भगवान गणेशा का भक्त हूं और मैं भगवान से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करूंगा। वह जल्दी ठीक हो जाएं।
 
				
 
						



