छत्तीसगढ़

कोरोना का खौफ- खांसने पर चलती ट्रेन से युवक को उतारा, यात्रियों में मचा हड़कंप

कोरोना का कहर लोगों के मन में इस कदर बैठ गया है कि किसी भी प्रकार की सर्दी-खांसी के मरीज से भी लोग डरने लगे हैं। आज एक घटना घटी जब युवक द्वारा ट्रेन में खांसने पर यात्रियों के बीच ऑफर तफरी मच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक अहमदाबाद एक्सप्रेस में सफ़र कर रहा था। जब युवक को खांसी आने लगी तो सहयात्रियों ने इसकी शिकायत किसी ने टीटीई से कर दी फिर क्या रायगढ़ पहुंचते टीटीई ने उसे रेलवे मेडिकल टीम के हवाले कर दिया।

युवक ने कहा कि वह मूलत: बंगाल का रहने वाला है और वह नशे का आदी है और कुछ माह से बीमार है। उसे लत के अनुसार नशा नहीं मिलने पर उसकी हालत बिगड़ गई। वह इलाज के सिलसिले में ही ट्रेन से अहमदाबाद जा रहा था।

ट्रेन में असमान्य तरीके से खांसने पर अन्य यात्रियों ने टीटीई से शिकायत की जिस पर युवक को रायगढ़ स्टेशन में उतार दिया गया। उसके खांसने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अहमदाबाद एक्सप्रेस को अतिरिक्त समय के लिए यहां रोका गया और कोच की तत्काल सफाई कर सैनिटाइज किया गया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन तकरीबन आधा घंटा विलंब से रवाना हुई। युवक को प्रारंभिक जांच के बाद निजी अस्पताल भेज दिया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया, यहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य महकमे ने राहत महसूस की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button