छत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमण को प्रभावकारी ढंग से रोकने के लिए समता काॅलोनी, चौबे काॅलोनी और गुढ़ियारी क्षेत्र के नागरिकों विशेष कंट्रोल रुम
जिला प्रशासन रायपुर द्वारा कोरोना संक्रमण को प्रभावकारी ढंग से रोकने के लिए समता काॅलोनी, चौबे काॅलोनी और गुढ़ियारी क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए विशेष कंट्रोल रुम स्थापित किया है।
केवल इन्हीं क्षेत्रों के निवासी विशेषकर बुजुर्ग, महिलाएं यदि उपयोग के लिए दूध, दवाईयां या राशन इत्यादी की जरुरत हो तो इस कंट्रोल रुम के दूरभाष क्रमांक 0771-2445785 पर संपर्क कर सकते हैं।
रायपुर जिला प्रशासन उनकी जरुरतों को पूरा करने सहायता करेंगे।



