देश विदेश

कोरोना इफ़ेक्ट – दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर यात्रियों ने मचाया जमकर हंगामा

दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे टर्मिनल-3 पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामे का वीडियो पर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हंगामे की वजह विदेशों से भारत लौट रहे यात्रियों की पासपोर्ट जमा कराया जाना बताया जा रहा है।

यात्रियों का कहना था कि कोरोना टेस्ट के नाम पर पासपोर्ट जमा कराए जा रहे हैं. जब तक टेस्ट नहीं हो जा रहा तब तक पासपोर्ट वापस नहीं कर रहे हैं. परीक्षण करने में घंटों का समय लग रहा है. इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है।

यात्री एयरपोर्ट कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से बहस करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. एक यात्री तो गोली मारने की बात तक कहता सुनाई दे रहा हैं. यात्रियों के हंगामें के इस वीडियो को आप देख सकते हैं। इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button