कोरोना वायरस से भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व परेशान हैं। भारत में कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत से ही तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि सरकार ने पूरे देश के सभी स्कूलों और कॉलेजों के साथ साथ सिनेमाघरों और हर तरह की भीड़भाड़ पर रोक लगा दी है।
वहीं कई नई प्रयोगशालाओं का भी विकास किया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. भार्गव ने अपना बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि हम पहले से ही जानते हैं कि हम स्टेज 2 में हैं। स्पष्ट रूप से हम स्टेज 3 में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ा रहे हैं और आज हमारे पास ICMR प्रणाली में 72 कार्यात्मक प्रयोगशालाएँ हैं।
डॉ. भार्गव ने कहा कि हम गैर-आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय ,सरकार की प्रयोगशालाओं में डीआरडीओ, सरकार मेडिकल कॉलेज और डीबीटी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास 49 प्रयोगशालाएं हैं। जिनमें परीक्षण इस सप्ताह के अंत तक शुरू हो जाएगा।
डॉ. भार्गव ने कहा कि हम 2 हाई थ्रूपुट प्रणालियों पर भी काम कर रहे हैं जो तेजी से परीक्षण करने वाली प्रयोगशालाएं हैं। इनका संचालन 2 स्थानों पर किया जाएगा। प्रति दिन 1400 नमूनों का परीक्षण उन प्रयोगशालाओं में किया जा सकेगा। हम उन्हें इस सप्ताह के अंत तक शुरू कर देंगे।