उत्तर प्रदेश

UP Crime:लिफ्ट देने के बहाने महिला और मासूम बच्चे को ले गए आरोपी,तीन दिन तक गैंगरेप



UP Crime: महिला के अनुसार वह शनिवार सुबह अपने गांव से ससुराल जाने के लिए वाहन के इंतजार में गांव के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति का साला और पूर्व प्रधान ट्रक लेकर आए। उन्होंने उसे लिफ्ट देने के बहाने ट्रक में बैठा लिया। खेरागढ़ के आगे उन्होंने महिला को कोल्डड्रिंग पिलाई इससे वह बेहोश हो गई। होश आया तो उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे और उसका बेटा बगल में बैठा रो रहा था। उसने शिकायत की तो उन लोगों ने धमकी दी और शमसाबाद क्षेत्र में किसी सुनसान जगह पर ट्रक ले जाकर तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित के भाई का कहना है कि सोमवार शाम को ही उन लोगों ने थाने में तहरीर दे दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा राजीनामा के लिए दबाव बनाया। इधर, थाना अध्यक्ष कागारौल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है। महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है। मामले में जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Related Articles

Back to top button