#Socialदेश विदेश

Gujarat Rains: वडोदरा इलाके में घुसा 15 फीट लंबा मगरमच्छ, स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप (Watch Video)

Gujarat Rains: गुजरात में भारी बारिश के बीच एक हैरन कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां वडोदरा के फतेहगंज इलाके के एक कॉलोनी में 15 फीट लंबा मगरमच्छ घुसने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. विशालकाय मगरमच्छ बाढ़ के पानी से होकर शहर में विश्वामित्री नदी के पास स्थित एक घर में पहुँच गया था.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, दिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. इससे पहले बुधवार देर रात को समा इलाके से 11 फीट लंबे मगरमच्छ को बचाया गया था, जहां उसे बाढ़ के पानी में तैरते हुए देखा गया था. बता दें, गुजरात में भारी बारिश से विश्वामित्री नदी में बाढ़ आ गई है, जिसमें करीब 300 मगरमच्छों रहते हैं. बाढ़ के कारण इनमें से कई मगरमच्छ शहरी इलाकों में घुस आए हैं.

वडोदरा इलाके में घुसा 15 फीट लंबा मगरमच्छ

(

Related Articles

Back to top button