#Social

धर्मशाला अस्पताल में स्टाफ पार्किंग, लैब संग बनेंगे टायलट



Hospice. धर्मशाला। जोनल अस्पताल धर्मशाला में लगातार चल रही पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए अस्पताल के भवन के बैकसाइड स्थित एरिया में स्टाफ पार्किंग का निर्माणा किया जाएगा, जिससे 20 से अधिक वाहनों सहित दोपहिया वाहनों को भी पार्क किया जा सकेगा। इसके साथ ही अस्पताल की लैब के साथ ही दो पुरुष व महिला शौचालय बनाए जाएंगे, जिससे यूरिन टेस्ट के लिए भी सुविधा मिल सकें। साथ ही 28 लाख रुपए के करीब बजट से बॉयामेडिकल बेस्ट रूम, बरसात की सिलन को लेकर ओपीडी मरम्मत कार्य संग कैंटीन का विस्तार किया जाएगा, जिसमें अब डाक्टर्स व स्टाफ के लिए अलग से कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी। रोगी कल्याण समिति आरकेएस की गवर्निंग बॉडी मीटिंग 30 अगस्त शुक्रवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपायुक्त एवं आरकेएस के अध्यक्ष हेमराज बैरवा की

अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

इसमें अस्पताल में लंबे समय से लंबित चल रहे कार्यों में मरीजों को सुविधाओं के कार्यों को प्रस्ताव पारित करने के लिए एजेंडे में शामिल किया गया है। इस कड़ी में अस्पताल की लांड्री के साथ ही बायोमेडिकल का नया कमरा आरकेएस के 28 लाख से बनाने का प्रोपोजल भी रखा जाएगा। अस्पताल के पीछे वाले क्षेत्र को अब पार्किंग के रूप में विकसित किए जाने को लेकर भी बात रखी जाएगी, जिसमें 20 वाहनों से अधिक की पार्किगं स्टाफ के लिए बनाई जाएगी। साथ ही कैंटीन का विस्तार किया जाएगा, जिसमें डाक्टरर्स व स्टाफ को भी कैंटीन अलग बनाई जाएगी। ओपीडी में बरसात के कारण लगातार सिलन आ रही है, जिसके चलते अब सीलिंग पीवीसी करवाने को प्रोपोजल बनाया गया है। इसके अलावा लैब में पहुंचने वाले मरीजों को यूरिन के सैंपल के लिए शौचालय भी बनाया जाएगा। जिसमें महिला व पुरुष के दो अलग-अलग शौचालय निर्मित किए जाएंगे।



Source link

Related Articles

Back to top button