#Socialदेश विदेश

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में चार लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Representational Image (File Photo)

मुंबई, 25 अगस्त : महाराष्ट्र के धाराशिव में 15 वर्षीय लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में मुख्य आरोपी अब भी फरार है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार अपराह्न में हुई जब किशोरी एक किराने की दुकान पर जा रही थी.

मुख्य आरोपी विजय घाडगे (25) लड़की का परिचित था तथा उसने उसे अपने घर में बुलाया. उस समय घाडगे के घर पर चार अन्य लोग भी उपस्थित थे. अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि पहले घाडगे ने लड़की से दुष्कर्म किया और उसके बाद दो अन्य लोगों ने उसका यौन शोषण किया.

लड़की ने घर पहुंचने के बाद अपने परिवार के सदस्यों को वारदात की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो इसी इलाके के रहने वाले हैं जबकि घाडगे फरार है. उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.


Related Articles

Back to top button