#Social

कमरे से 9 लाख कैश बरामद… इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भागा, SP ने रिश्वतखोरी की सूचना पर मारा था छापा, मचा हड़कंप



बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में इंस्पेक्टर ने अफीम तस्करों को छोड़ने के लिए रिश्वत ली थी. इसकी जानकारी जब एसएसपी अनुराग आर्य को हुई तो उन्होंने सीओ और एएसपी को भेजा, लेकिन इंस्पेक्टर रामसेवक को खबर हो गई तो वह थाने की दीवार फांदकर भाग गया. यह मामला बरेली के थाना फरीदपुर का है. इंस्पेक्टर के कमरे से 9 लाख रुपये कैश मिले हैं. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
एसएसपी के अनुसार, गोपनीय सूचना मिली थी कि फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक ने दो संदिग्धों को एनडीपीएस के मामले में पकड़ा और 7 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया है. इसकी जांच के लिए क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह तत्काल बरेली थाने पर पहुंचे. थाने से थाना प्रभारी रामसेवक गायब हो गया. उसका कमरा चेक किया गया तो 9 लाख 96 हजार रुपये कैश मिला.
जांच में पता चला है कि रात में आलम पुत्र मो. इस्लाम, नियाज अहमद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी नवदिया अशोक थाना फरीदपुर बरेली को थाने लाया गया था. इनको 7 लाख रुपये लेकर थाना प्रभारी ने छोड़ दिया था. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह की तहरीर पर थाना फरीदपुर में केस दर्ज किया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस जल्द उसे अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई करेगी.
दरअसल, मुखबिर से जानकारी मिलने पर एसपी दक्षिणी मानुष पारीक और सीओ गौरव सिंह ने फोर्स के साथ इंस्पेक्टर के आवास पर छापा मारा था. वहां सायरन की आवाज सुनकर इंस्पेक्टर भाग निकला. इस मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई.
पुलिस टीम ने जिस समय इंस्पेक्टर के कमरे पर छापा मारा तो वहां बेड पर नोट पड़े मिले. जब गिनती की गई तो 9 लाख से ज्यादा कैश था. इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जानकारी गोपनीय रूप से मुखबिर से एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी दक्षिण को मिली थी. जैसे ही मानुष पारीक थाने पहुंचे तो इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भाग निकला. इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए एसपी के गनर भी दौड़े, लेकिन इंस्पेक्टर भाग निकला. सपा सुप्रीमो अखलेश यादव ने इस मामले में ट्वीट करते हुए रिश्वतखोरी का आरोप लगाकर सरकार पर निशाना साधा है.





Source link

Related Articles

Back to top button