#Social

ऑपरेशन कर लौकी निकाली…डॉक्टरों का भी चकराया सिर, जानें पूरा मामला



छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक मरीज के मलाशय से 16 इंच की लौकी ऑपरेशन करके निकालनी पड़ी. इस तरह का अनोखा केस देख डॉक्टरों की टीम भी हैरान है.
दरअसल, 60 वर्षीय किसान पेट में तेज दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास आया था. डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें पता चला कि मरीज के मल द्वार के अंदर पूरी लौकी घुसी है और जिसकी वजह से अंदर की नसें फट गई हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि लौकी उसके मलाशय में कैसे पहुंची? साथ ही उस मरीज ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया.
हालत बिगड़ती देख आनन-फानन में डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन किया और दो घंटे की जटिल सर्जरी के बाद डॉक्टर करीब डेढ़ फुट की लौकी को निकालने में सफल रहे. तब कुछ देर बाद तड़पड़ाते मरीज ने राहत की सांस ली.
ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. मनोज चौधरी, डॉ. नंदकिशोर जाटव, डॉ. आशीष शुक्ला और डॉ. संजय मौर्य शामिल थे. उन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद सर्जरी की. प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों ने घोषणा की कि व्यक्ति खतरे से बाहर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है.
जिला अस्पताल के डॉक्टर नंदकिशोर जाटव ने बताया कि मरीज केस स्टडी नहीं बता रहा कि आखिर कैसे उसके मल द्वार में लौकी घुस गई. मानसिक रोगी इस तरह की हरकत करते हैं. लेकिन फिर भी डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि लौकी अंदर कैसे घुस गई?



Source link

Related Articles

Back to top button