#Social

Lions Club के VDG 1 प्रदीप खेतान के द्वारा अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट को शीतल पेय मशीन किया गया दान



Lakhisarai लखीसराय: लायंस क्लब लखीसराय के बैनर तले लायंस क्लब 322E के VDG 1 प्रदीप खेतान ने सपत्नी रचना खेतान के द्वारा इनके पिता स्वर्गीय बालकिशन खेतान के स्मृति में अशोक धाम मंदिर में एक वाटर कूलर शिव भक्तों की सुविधा के लिए दान दिया गया। इससे चालू श्रावणी मेला की गर्मी से शिव भक्तों को शुद्ध एवं शीतल पेय जल उपलब्ध हो पायेगा। लायंस क्लब लखीसराय हमेशा से नगर वासियों की सुविधा के लिए सदैव तत्पर रहता है। पिछले सप्ताह कई ज़रूरतमंदों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया। इसके बाद

अशोक धाम परिसर में ठंडे पेय जल की व्यवस्था मुहैया कराई गई।क्लब के चार्टर मेम्बर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने शिव भक्तों एवं नगरवासियों को श्रावण माह की शुभकामनाएँ भी दी हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब प्रेसिडेंट संजीव स्नेही, सचिव संजीव कुमार, क्लब चार्टर मेंबर डॉ कुमार अमित , प्रभात रंजन, प्रेमचंद कुमार एवं रंजन कुमार स्नेही ने अग्रणी भूमिका निभाई।



Source link

Related Articles

Back to top button