Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़
न विशेषज्ञ और न ही समुचित उपकरण, मुख्यमंत्री साय के गृह जिले के दौरे में स्वास्थ्य मंत्री ने कही यह बड़ी बात, जल्द होगी व्यवस्था

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है ये दुर्भाग्य की बात है कि जशपुर,सरगुजा और बस्तर जैसे आदिवासी बहुल इलाकों में विशेषज्ञ डॉक्टर आना ही नहीं चाह रहे हैं. इससे इस अंचल मे लोगों को स्वास्थ्य की समस्या से जूझना पड़ रहा है.इन डाक्टरों की मांग के अनुरूप वेतन तथा अन्य भत्ते बढ़ाने की बात को सरकार ने स्वीकार कर लिया है. अब जल्दी ही इन आदिवासी जिलों में भी चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम कर लिऐ जाऐगे।
उन्होंने कहा कि जशपुर मे स्वास्थ्य विभाग का करोड़ों रुपये का वित्तीय घोटाला पर जो दोषी अधिकारी हैं ऊनके विरुद्ध अब सख्त कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में हम रेडियोलॉजिस्ट की समसया से जूझ रहे हैं. जशपुर जिले में डाक्टर, उपकरण की कमी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा कर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।




