Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

साय सरकार सख्त, बलौदाबाजार हिंसा के दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

बलौदाबाजार में भड़की हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में सतनामी महासभा समिति के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाल ही में बलौदाबाजार जिले की घटना बहुत ही निंदनीय है। इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।

सीएम साय ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि कल शाम निवास कार्यालय में सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा हुई, सतनामी समाज गुरु बाबा घासीदास के दिखाएं रास्ते पर चलने वाला शांतिप्रिय समाज है।

बलौदा बाजार की घटना के असल दोषियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की अखंडता सामाजिक समरसता के साथ विकास सरकार की प्राथमिकता है।

सीएम साय ने कहा कि, समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि निर्दोष लोगों को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि शासन- प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पूर्णतः न्यायसंगत होगी।

Related Articles

Back to top button