तेज आंधी का कहर, इमारत में लगाई लोहे की शटरिंग गिरी, तीन मजदूर दबे…

नोएडा। नोएडा में शुक्रवार देर रात तेज धूल भरी आंधी आई। इससे मौसम बिल्कुल बदल गया। तेज धूल भरी आई आंधी की वजह से कई जगहों पर रोड पर पेड़, खंभे और होर्डिंग गिर गई। मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं इस तेज आंधी-तूफान में एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिससे वजह से तीन मजदूर दब गए।
पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 58 स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे तीन मजदूर दब गए। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस हादसे में कई गाड़िया भी दब गई है।
वहीं थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर 58 में एलआईसी बिल्डिंग के पास एक इमारत में मरम्मत कार्य के लिए लोहे का पैड लगाए गए थे, जो शुक्रवार रात को आई तेज आंधी के चलते गिर गए। उन्होंने बताया कि घटना में तीन मजदूर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।