क्राइमछत्तीसगढ़

आपसी विवाद के चलते पत्नी ने की पति की हत्या, फिर खुद भी लटकी फंदे से, जानिए पूरा मामला…

नागपुर। आपसी विवाद पर पत्नी ने पत्थर मारकर पति की हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पोड़ी थाना अंतर्गत नागपुर हाईवे पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवर्षा के राधारमननगर में रात्रि में करीब 10 बजे दोनों में विवाद हुआ।

तड़के सुबह पुलिस को जानकारी मिलते ही पोड़ी थाना प्रभारी गंगा साय पैकरा,चौकी प्रभारी दिनेश चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि पत्नी बाल कुंवर पति प्रदीप पंडो ( 24) विगत कई महीनो से अपने मायके में रह रही थी । कल प्रदीप पंडो पिता मटुक लाल (28) निवासी गदबदी बैकुंठपुर अपने ससुराल आया था।

रात में ही पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध बनाने को लेकर हुआ विवाद और पत्नी ने नजदीक रखे पत्थर से सर पर वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद खुद आम पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। थाना प्रभारी ने बताया की जांच जारी है, फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है उनके आते ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button