Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

मानवता शर्मसार – दो दिन भटकने के बाद बेटे की डेड बॉडी लेने पहुंचा था पिता, पुलिस ने शव देने के बदले मांगी रिश्वत

जगदलपुर। बस्तर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक पर लोगों को डरा-धमकाकर उगाही करने का आरोप लगाते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने उसे तत्काल हटाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। बघेल ने कहा कि उप निरीक्षक द्वारा लोगों को लगातार परेशान किया जा रहा है।

वहीं आर्थिक उगाही करने डराया व धमकाया जा रहा है। पैसे नहीं देने पर किसी भी प्रकरण में फंसाने की धमकी तक दी जा रही है। विधायक बघेल ने बताया कि टाकरागुड़ा निवासी पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि करीब दो-तीन दिन पहले उनके तीन माह के बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उसे मेकॉज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Read Also – CG Vyapam ने परीक्षा की तारीखों में किया बड़ा बदलाव, इस तारीख से आयोजित होंगी अब परीक्षाएं, जान लीजिए आप – INH24

बच्चे की मौत के बाद डॉक्टरों ने शव ले जाने के लिए एक पर्ची दी। मेकॉज की पुलिस चौकी में तैनात कर्मचारियों ने बस्तर पुलिस से संपर्क करने की बात कही। दो दिनों तक पीड़ित परिवार लगातार भटकता रहा। बाद में बच्चे के शव को सौंपने के नाम पर उपनिरीक्षक द्वारा पैसे मांगे गए। बाद में पीड़ित परिवार व लोगों के आक्रोश को देखते हुए 30 अप्रैल की शाम शव उन्हें सौंपा गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इसी तरह कोलचूर में भी दो बोतल बीयर व वाइन की छोटी बोतल शराब दुकान से खरीदकर लेकर जाने के दौरान उससे भी पैसे लेकर छोड़ दिया। इन घटनाओं के कारण उपनिरीक्षक को तत्काल बस्तर थाने से हटाने की मांग बस्तर विधायक ने की है।

Related Articles

Back to top button