Sportखेल जगत

धोनी की पत्नी ने किया चेन्नई सुपर किंग्स से किया अनुरोध, कहा – जल्दी खत्म कीजिए मैच, आने वाला है बच्चा, जानिए पूरा मामला…

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। बता दे कि उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने रविवार 28 अप्रैल 2024 को सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच देखने के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहुंची। चेन्नई सुपर किंग्स से एक प्यारा सा अनुरोध किया और अपने इंस्टाग्राम से स्टोरी साझा की।

दरअसल साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स से मैच को जल्दी खत्म करने के लिए अनुरोध किया है। दरअसल वह जल्दी ही बुआ बनने वाली है। मैच के बाद यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उन्होंने लिखा कि “कृपया खेल जल्दी खत्म करें @chennaiipl बेबी आने वाला है… कांट्रेक्शन शुरू हो चुका है। होने वाली बुआ की तरफ से अनुरोध है।

साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस मैसेज को शेयर करते हुए एस धोनी की विकेटकीपिंग की एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की। हालांकि चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने साक्षी धोनी के इस प्यार से अनुरोध को बहुत ही गंभीरता से ले लिया और गेम को इसे 7 गेंद पहले ही खत्म कर दिया था। ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

इसी के अलावा मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन के बड़े अंदर से हरा दिया और शानदार वापसी की। दरअसल टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 134 रन बना पाई। बता दे कि तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे के नेतृत्व में बॉलर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को घरेलू मैदान पर बड़ी जीत दिलाने में बहुत ही सहायता की है।

Related Articles

Back to top button