जरा हटके

Social media: लोन लेने के लिए महिला ने किया लाश का इस्तेमाल, मृत चाचा को लेकर पहुंची बैंक, किया कुछ ऐसा कि, वीडियो हो गया वायरल…

पैसे या प्रॉपर्टी के लालच में आकर कई लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है, यहां तक कि लालच के लिए लोग लाश तक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ब्राजील से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

यहां एक महिला लोन लेने के लिए लाश को लेकर बैंक पहुंच गई. इतना ही नहीं बैंक ने उसका लोन भी पास कर दिया. लेकिन इससे पहले की ये रकम महिला के खाते में जाती, उसकी चालाकी सबको पता चल गई. पुलिस ने अब इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, ये एक महिला रियो डी जेनेरियो के एक बैंक पहुंची थी. यहां वह बैंक से 3,000 डॉलर का लोन लेने पहुंची थी. पहले महिला एक मृत व्यक्ति को अपना अंकल बनाती है और फिर उसे व्हीलचेयर पर बैठाकर बैंक ले आती है. महिला मृत व्यक्ति से साइन कराने के लिए उसकी उंगलियों में पेन फंसाने की कोशिश करती है. इस दौरान वह मृत व्यक्ति से बात भी कर रही थी, ताकि किसी को शक ना हो.

देखें वीडियो…

इसके अलावा, वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि वह महिला उस मृत शख्स से साइन करने को कह रही है. इस दौरान बैंक का कर्मचारी उसे टोकता है और कहता है कि व्हीलचेयर पर बैठा शख्स ठीक नहीं लग रहा है. तभी महिला कहती है कि वह कई दिनों से बीमार है और इसलिए उसकी हालत ऐसी है. कुछ ही देर में महिला की पोल खुल जाती है और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button