Social media: बारात में जलते पटाखों का डिब्बा सिर पर उठाकर नाचने लगा युवक, जान बचाने के लिए भागते नजर आए लोग, वीडियो हुआ वायरल…

शादी या बारात के दौरान लोग मस्ती के मूड में रहते हैं. खासकर जब बारात में डांस शुरू होता है तो मानो सबके होश उड़ जाते हैं. इसका उदाहरण हाल ही में एक वीडियो में देखने को मिला जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो भी बारात के दौरान डांस का है.
वीडियो में आप देखेंगे कि कई लोग पूरी मस्ती में डांस कर रहे हैं. पटाखों से भरा एक डिब्बा जमीन पर धीरे-धीरे फूट रहा है. पटाखों के इस डिब्बे को एक युवक डांस करते वक्त अपने सिर पर रखता है. उनके साथ अन्य लोग भी डांस करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. लेकिन तभी अचानक डिब्बे में रखे पटाखे तेजी से फटने लगते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब शख्स बॉक्स को नीचे रखने की कोशिश करता है तो उसके शरीर के आसपास पटाखे छूटने लगते हैं और वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. खुद कैमरामैन भी अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आ रहा है. यह वीडियो यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है.
देखें वीडियो…
इस वीडियो को एक्स पर @KARTIKMEENA05 हैंडल से शेयर किया गया है. इसे अब तक 1 लाख 64 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. कुछ यूजर्स सोच रहे हैं कि कोई ऐसी बेवकूफी भरी हरकत कैसे कर सकता है, वहीं कई लोग ये भी कह रहे हैं कि हरियाणा में बारात के दौरान लोग ऐसा करते हैं.
एक यूजर ने कहा- कई बार अच्छे लोगों के साथ भी ऐसी चीजें हो जाती हैं. कोई नहीं जानता कि कब किसी को ऐसा कुछ करने का मन हो जाए। एक अन्य यूजर ने कहा- ऐसे लोग हमारे देश की हर गली में दिख जाएंगे. तीसरे शख्स ने लिखा- कुछ भी कहो लेकिन मजे करो.