Bollywood: विक्की को टीज करना चाहती है फैन गर्ल, कैटरीना ने दिया जवाब, कहा – थोड़ा ज्यादा नहीं हो रहा…

मुंबई। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को इस साल दिसंबर में तीन साल हो जाएंगे. लेकिन कैटरीना को अब भी पति विक्की कौशल को कोई छूने की बात करता है तो जलन होती है.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक्ट्रेस कपिल शर्मा को शो में अपनी फिल्म ‘फोनभूत’ का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस शो में कैटरीना से वहां मौजूद किसी फैन ने विक्की कौशल को छूने की बात कही थी. ये सुनकर कैटरीना शॉक्ड हो गईं और ऐसा जवाब दिया जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि उन्हें जलन हो रही है.
कपिल शर्मा के शो में कैटरीना ‘फोनभूत’ फिल्म का प्रमोशन करने बाकी सितारों के साथ पहुंचीं थीं. इस दौरान एक फैन ने कहा कि ‘वो कैटरीना की बॉडी में आकर विक्की को टीज करना चाहती हैं क्योंकि वो उन्हें काफी पसंद करती हैं. फैन ने आगे कहा- कि वो विक्की को कसके गले लगाएंगी और जीभर के बाल से खेलूंगी. ये सुनने के बाद कैटरीना शॉक्ड हो गईं.’
फैन की ये बातें सुनकर कैटरीना पहले तो हैरान रह गईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा- ‘अच्छा जी, ये थोड़ा ज्यादा नहीं है.’ इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि ‘उन्हें भी विक्की के कर्ली हेयर काफी पसंद है. एक्ट्रेस की ये बात सुनकर शो में आए उनके दोनों को-स्टार्स ईशान खट्टर और सिद्धान्त चतुर्वेदी ने कहा कि हम दोनों के भी बाल कर्ली हैं.’ वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना आखिरी बार ‘मैरी क्रिसमस’ फिल्म में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ विजय सेतुपति थे. ये फिल्म इस साल की शुरुआत में 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म से काफी उम्मीदे थी लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इससे पहले कैटरीना ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ नजर आई थीं.