मनोरंजन

तारक मेहता की सोनू ने दिया फैंस को बड़ा झटका, अचानक शो छोड़ा, नहीं बताई कोई वजह

मुंबई। लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार दर्शकों के बीच सफलतापूर्वक अपनी जगह बना चुका है।

हालांकि, पिछले कुछ दिनों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी की किस्मत के सितारे उल्टी दिशा में चल रहे हैं। कुछ दिन पहले वह जेनिफर मिस्त्री से केस हार गए थे. अब खबर है कि शो में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अचानक अलविदा कहकर मेकर्स को बड़ा झटका दिया है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की नई सोनू यानी पलक सिंधवानी ने अचानक असित मोदी के शो को बाय-बाय कह दिया है। हालांकि उनके शो छोड़ने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. इस मामले की पलक सिंधवानी और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही टाइम्स नाउ नवभारत भी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

2019 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पलक सिंधवानी ने सोनू निधि भानुशाली की जगह सोनू का किरदार निभाया था। शो में उन्हें सोनू के किरदार में काफी पसंद भी किया जा रहा था। इससे पहले पलक सिंधवानी ने वेब शो ‘होस्टेज’ में भी अहम भूमिका निभाई थी. आपको बता दें कि पलक सिंधवानी ने भी कल अपना जन्मदिन मनाया, जिससे जुड़ी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। पलक सिंधवानी से पहले भी कई सितारे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह चुके हैं। इस लिस्ट में शैलेश लोढ़ा से लेकर राज अनादकट तक का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button