Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जानें मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौजम में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार देर रात से ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश आज यानी मंगलववार तक जारी है।

प्रदेश भर के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और बिजली भी कड़क रही है। सोमवार देर रात भी गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई है। दो दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

CG Weather Update: वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि, प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। बारिश से पहले तेज बिजली कड़कने और आंधी-तूफ़ान चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा,बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, जशपुर,कवर्धा, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा में तेज आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है

Related Articles

Back to top button