जरा हटके

Social media: जब बच्चे के सामने आई मां की जुड़वा बहन, तो कुछ ऐसा रहा बच्चे का रिएक्शन, देखें वीडियो…

दुनिया में जुड़वा लोगों की कमी नहीं है। दुनिया के हर हिस्से में आपको जुड़वा बच्चे देखने को मिल जाएंगे। दुनियाभर में यह अनुपात 1000 पर 4 का है जबकि भारत में यह अनुपात 1000 पर 9 का है।

ऐसे में जुड़वा होना एक आम बात लगता है। कई बार तो लोग जुड़वा लोगों को देख अचंभित हो जाते हैं और इन दिनों तो जुड़वा पर कई सारे रील्स भी वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक बच्चा नजर आएगा, जो बेहद क्यूट लग रहा है। अब ऐसे में पहले वह अपनी मां को देखता है और फिर अपनी मां की जुड़वा बहन को। इसके बाद बच्चा एकदम शॉक्ड हो जाता है कि आखिर उसकी मम्मी कौन है? अब अपने असली को खोजता बच्चा दोनों महिलाओं को एक-एक बार करके देखता रहता है। ऊपर से उसकी मां और मौसी दोनों उसे दुलार करती हैं, जिससे वह और शॉक्ड हो जाता है। ऐसे में उसका क्यूट सा रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो पर लोगों के काफी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में यूजर्स का कहना है कि बेचारे ने पहली बार तो देखा है और कन्फ्यूज हो गया है कि दोनों तो एक ही जैसी लग रही हैं। अब इनमें से मेरी मां कौन सी है। बता दें, इस वीडियो को ‘@Shunyaa00’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं और इसे काफी लोगों ने लाइक भी किया है। तो बताइए आपको ये वीडियो कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

Related Articles

Back to top button