सिंदूर लगाने को लेकर कोर्ट ने सुनाया फैसला, कहा – सिंदूर लगाना पत्नी का धार्मिक दायित्व

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक परिवार का रोचक मामला सामने आया है. दरअसल, एक पारिवारिक मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने महिला को अपने पति के पास वापस लौटने का आदेश दिया है और साथ ही तत्काल प्रभाव से मांग में सिंदूर लगाने के लिए भी कहा है.
अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने यह भी कहा कि सिंदूर लगाना पत्नी का धार्मिक दायित्व होता है.
जानकारी के मुताबिक पत्नी पिछले पांच साल से अपने मायके में रह रही थी. पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह सिंदूर नहीं लगाती थी. इसके बाद वो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी और पांच साल से वहीं रह रही थी. मामले की सुनवाई के दौरान इंदौर की फैमिली कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पत्नी को सिंदूर लगाने और पति के पास वापस लौटने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने 11 पेज के अपने फैसले में कहा कि सिंदूर, शादीशुदा होने की निशानी होता है और उससे पता चलता है कि महिला विवाहित है. यदि शादीशुदा होने के बावजूद कोई महिला सिंदूर नहीं लगाती है यह एक तरह की क्रूरता है.




