देश विदेशमध्यप्रदेश

जल्द घोषित होंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम, छुट्टियों में भी हो रहे कॉपियां जांच

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 मार्च को खत्म हुई थीं। 1 अप्रैल की तय तारीख पर रिजल्ट घोषित करने के लिए शिक्षकों ने तय समय सीमा यानि 28 मार्च के पहले ही जिले के 25 हजार विद्यार्थियों की एक लाख 41 हजार से अधिक कॉपियों जांच ली। विद्यार्थियों के नंबर से जुड़ा डाटा भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। वहीं 10वीं और 12वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल को घोषित करने के लिए कॉपियों की चेकिंग जारी है। रिजल्ट लेट न हो, इसलिए 30 मार्च को रंगपंचमी के अवकाश पर भी कॉपियां चेक की जाएंगी।

बोर्ड सहित अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं पूरी हो चुकी है। जिसके बाद से ही शिक्षकों द्वारा कॉपियां जांचने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगने से परिणाम लेट न हो इसलिए विभाग अतिरिक्त टीचर्स की ड्यूटी कॉपी चेकिंग में लगा रहा है। करीब 25 दिनों से मालवा कन्या स्कूल में 10वीं-12वीं परीक्षा की कॉपियों की जांच जारी है। मालवा कन्या स्कूल में 400 से अधिक मूल्यांकनकर्ता 10वीं और 12वीं की कॉपियों की चेकिंग कर रहे हैं।

यहां करीब 2.50 लाख कॉपी जांची जाएंगी। 10वीं और 12वीं की करीब 80 फीसदी कॉपी चेक हो चुकी हैं। अंत में 12वीं के आईपी, 10वीं के सामाजिक विज्ञान, विज्ञान जैसे विषयों की कॉपी की जांच चल रही है। सभी को 1 अप्रैल के पहले मूल्यांकन कार्य पूरा करने की समय सीमा तय की गई है, जबकि 5 अप्रैल तक पोर्टल पर डाटा अपलोड करना है, ताकि 15 अप्रैल तक रिजल्ट जारी किया जा सके।

मूल्यांकन अधिकारी पूजा सक्सेना ने बताया 9वीं और 11वीं में जिले में 165 स्कूलों के 25 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 1 अप्रैल को रिजल्ट देने के लिए अलग-अलग स्कूलों में 850 शिक्षकों ने अवकाश के दिन भी कॉपी जांची। 28 मार्च आखिरी तारीख थी, लेकिन 26 मार्च तक ही एक लाख 41 हजार कॉपियों की जांच पूरी हो गई। 1 अप्रैल को रिजल्ट के साथ नया सत्र भी शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button