छत्तीसगढ़

भैंसों से भरा ट्रक खाई में पलटा, 9 भैसों की हुई मौत 2 घायल… |


जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव नदी से पहले खाई में भैंसों से भरा ट्रक पलटा। हादसे में 9 भैसों की मौत हुई वहीं 2 घायल हो गए। यह घटना पीथमपुर में एनएच पुल के पास की है। बता दें कि 25 भैंसों को 12 चक्का वाहन में भरकर ले जा रहे थे।

raed more-

इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में 9 भैंसों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए हैं। वहीं घटना के बाद ड्राइवर और हेल्पर मौके से फरार हो गए। पुलिस तस्करी की आशंका जता रही है और मामले की जांच में जुट गई है।`



Related Articles

Back to top button