CG Election 2023 – कांग्रेस के 30 प्रत्याशी तय, देखे उम्मीदवारों के नाम |

रायपुर। मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसी सप्ताह कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होगी. 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी के नाम पर चर्चा होगी. आधे से अधिक सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है. अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम है, कुछ सीटों पर दो नाम का पैनल तैयार है. सेंट्रल इलेक्शन कमेटी नाम पर मोहर लगाएगी. सूत्रों के मुताबिक इन सभी नामों पर लगभग सिंगल नाम का पैनल है लेकन कुछ स्थानों एक या दो नाम और है लेकिन इन नामों पर सभी बड़े नेताओं ने सहमति जता दी है, चौंकाने वाली बात ये है कि सभी को अपनी अपनी सीट से तरजीह दी गई है लेकिन मंत्री गुरू रूद्र कुमार को नवागढ़ के पैनल से भेजा गया है जबकि वर्तमान में वहां कांग्रेस ही विधायक गुरूदयाल बंजारे हैं…जिन नामों पर सहमति बन चुकी है वे इस प्रकार हैं
भूपेश बघेल, पाटन
TS सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केसकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विनोद चंद्रकार, महासमुंद




