खेल जगत

कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए ऋषभ पंत, लगाए छक्के-चौके


साल 2022 के आखिर में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक मेजर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। उस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोट लगी और इसके बाद वे लंबे समय के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए। हालांकि, अब वो समय जल्द आएगा, जब ऋषभ पंत भारतीय टीम की जर्सी पहने नजर आएंगे, क्योंकि वे अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं और उस भीषण कार हादसे के बाद ऋषभ पंत पहली बार बल्लेबाजी करते नजर आए। टीम इंडिया के लिए ये अच्छी खबर है।

read also..रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया टीम के साथ यात्रा करते हुए शेयर की तस्वीर, देखें पोस्ट

15 अगस्त को पूरे भारत में आजादी के 77वें वर्षगांठ को जमकर सेलिब्रेट किया गया. इसी दौरान ऋषभ पंत ने एक क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है. 33 सेकेंड के इस वीडियो में ऋषभ पंत मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. मैदान में एंट्री से पहले वो मैदान को छूते हैं. इसके बाद क्रीज पर पहुंचकर वह पिच को पढ़ते हैं और फिर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं. इस दौरान पंत का फुटवर्क बेहतरीन दिखा. ये खिलाड़ी बैकफुट पर जाकर कट शॉट खेलता है और फिर आगे बढ़कर लंबा सिक्स जड़ता है. उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह 8 महीनों से एक्शन से बाहर हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ पंत ने कहा, ‘एक बार जब आप बड़े होने लगते हैं, तो आप गेम से प्यार करना बंद कर देते हैं. शायद इसकी एक वजह ये है कि इसमें काफी प्रेशर है. आप अपनी जिंदगी में हर चीज हासिल करना चाहते हैं और सब कुछ करना चाहते हैं. लेकिन इन सबके बीच आपको अपनी लाइफ में इंज्वॉयमेंट को मिस नहीं करना है.’



Related Articles

Back to top button