बिहार

कुर्सी टूटने पर सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को आया इतना गुस्सा की छात्रों की पाइप और थप्पड़ से कर दी बेदम पिटाई, FIR दर्ज


बिहार के बेगूसराय में कुर्सी टूटने पर सरकारी स्कूल के हेडमास्टर द्वारा छात्रों को बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की कुर्सी टूट जाने पर इस कदर गुस्सा आया कि क्लास रूम के बच्चों को एक कमरे में बंद करके प्लास्टिक की पाइप और थप्पड़ से बच्चों को पीटा।

बताया जा रहा है कि इस पिटाई में कई बच्चों को चोटें आई है. किसी के सिर पर चोट लगी है तो किसी के पैर पर. बच्चे जब अपने घर पहुंचे तो बवाल मच गया. परिजनों ने हेड मास्टर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. शिकायत के बाद पुलिस ने हेडमास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जल्द ही कार्रवाई करने वाली है. शिकायत के बाद हेड मास्टर ने परिजनों से गलती हो जाने पर माफ़ी मांग रहा है।



Related Articles

Back to top button