जरा हटके

लग्जरी गाड़ियां पीछे जेसीबी पर दूल्हा आगे, कुछ यूं बारात लेकर पहुंचा दूल्हा


शादी की तारीख तय होते ही लोग प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं. जहां दुल्हन पक्ष को विवाह के लिए काफी इंतजाम करने पड़ते हैं, वहीं दूल्हे पक्ष को तैयारियों में कम मेहनत करनी पड़ती है.



आज के जमाने में दोनों ही पक्षों में इतने सारे इवेंट्स होने लगे हैं कि लगभग बराबर ही मेहनत हो गई है. दूल्हे पक्ष की तरफ से बारात के लिए पूरे इंतजाम को हाई प्रियॉरिटी दी जाती है. दूल्हे की गाड़ी की साज-सज्जा, डीजे का अरेंजमेंट और बढ़िया गाने को चुनने से लेकर डांस तक, सब कुछ प्लानिंग के साथ पहले से ही अरेंज किया जाता है, ताकि मौके पर कुछ गड़बड़ न हो जाए. फूलों से सजे गाड़ी में दूल्हा दुल्हन के दरवाजे पर धांसू एंट्री लेता है.

आज के समय के साथ लोग अब अपने पुराने विचारधारा को तोड़ते हुए कुछ नया करने में मजा आने लगा है. हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दूल्हा जेसीबी की सवारी करता नजर आ रहा है, जबकि उसके पीछे एक लग्जरी गाड़ी भी चल रही होती है.

वह उस गाड़ी में बैठने के बजाय जेसीबी लेकर दुल्हन को लेने के लिए अपनी बारात लेकर पहुंचा. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर फूलों से सजी एक गाड़ी चल रही है, जबकि उसके ठीक आगे जेसीबी चल रहा है. जैसे ही कैमरा जेसीबी के करीब पहुंचता है, दूल्हा और दो अन्य लोग जेसीबी के अगले हिस्से में बैठे दिखाई देते हैं.



Related Articles

Back to top button