खेल जगत

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल जारी, 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगा भारत


BCCI ने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद 1 महीने का ब्रेक लेकर भारतीय टीम वापस मैदान पर उतरेगी। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी।



टेस्ट सीरीज से होगी दौरे की शुरूआत

आपको बता दें कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी। ये दोनों टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन की शुरूआत करेगी। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत 20 जुलाई से होगी।

3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा भारत

टेस्ट के बाद अब बारी वनडे मैचों की होगा। यानि भारत और वेस्टइंडीज अब 50 ओवर के मुकाबले में भिड़ेंगे। IND vs WI तीन मैचों की ODI सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 29 जुलाई जबकि तीसरा वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा।



Related Articles

Back to top button