छत्तीसगढ़
माओवादियों ने जलाये 3 तेंदूपत्ता फड़ो को , घटना के बाद लोग तेंदूपत्ता के लिये जंगल जाने से कतरा रहे

पखांजूर। मामला गोण्डाहुर थाना क्षेत्र का है जहाँ कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत हांकेर सर्किल के गोंडाहूर में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ों को जला दिया। माओवादियों ने 3 तेंदूपत्ता फड़ो को आग के हवाले कर दिया। वारदात के पास माओवादियों ने पर्ची भी फेंका है। इस पूरे घटना के बाद से लोग हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता के लिये जंगल जाने से कतरा रहे है।
read also – CGNews – नाबालिग लड़की को घर ले जाकर करता रहा दुष्कर्म, हो गई गर्भवती तब खुला राज, परिजनों के हुवे होश फाख्ता




