छत्तीसगढ़

रायपुर रेलवे स्टेशन इलाके में हमले का अलर्ट, पुलिस को पत्र भेज मांगी सुरक्षा

रायपुर रेलवे स्टेशन इलाके में हमले का अलर्ट जारी किया गया है। सूचना के आधार पर रेलवे परिक्षेत्र में हमले की चेतावनी दी गयी है। बोर्ड की तरफ से रायपुर रेल मंडल को भेजी गयी सूचना के बाद RPF एक्शन में है।

आरपीएफ ने राजधानी की खमतराई पुलिस को पत्र भेजकर सिक्युरिकी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक ड्रोन या इससे मिलती-जुलती इक्यूपमेंट से हमले की आशंका है। खमतराई पुलिस को भेजे गये पत्र में आरपीएस ने रेलवे की सीमाओं में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

पत्र में जनरल यार्ड में सुरक्षा देने की मांग के साथ-साथ वैगन यार्ड, जनरल स्टोर यार्ड, एक्सचेंज यार्ड में सुरक्षा की मांग की गयी है। CSP अभिषेक माहेश्वरी ने भी पत्र मिलने की पुष्टि करते हुवे उन्होंने कहा कि आरपीएफ की तरफ से पत्र भेजा गया है। उन्होंने सुरक्षा के संदर्भ में साथ निगरानी रखने और सुरक्षा की मांग की है, पत्र के आधार पर पुलिस आगे सुरक्षा के संदर्भ में कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button