inh24
रायपुर के निगम गार्डन में महापौर ढेबर के साथ लोगों ने सुनी लोकवाणी का छठा प्रसारण
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 6वें रेडियो प्रसारण लोकवाणी कार्यक्रम में आज नगर निगम गार्डन व्हाइट हॉउस में रेड़ियो प्रसारण को सुनने युवाओ व महिलाओ में आतुरता देखने को नजर आई।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम जनों के साथ में महापौर एजाज़ ढ़ेबर और सभापति प्रमोद दुबे जी कन्हैया अग्रवाल, गोवर्धन शर्मा सही सभी निगम पदाधिकारी मौजूद रहे।